130 Views

नोएडा में पीएनबी में लूट के दौरान दो सुरक्षागार्डों की हत्या, स्ट्रांग रूम तोड़ने की कोशिश

नोएडा दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों ने गुरुवार रात पंजाब नेशनल बैंक को लूटने का प्रयास किया। मामला थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर एक का है जहां लूट के इरादे से आए दो बदमाशों ने धावा बोलकर दो सिक्योरिटी गार्डों की हत्या कर दी। बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर गार्डों का लोहे की छड़ों से पीट-पीटकर हत्या कर दी, हालांकि वो लूट के अपने मकसद में कामयाब नहीं सके। गार्डों की हत्या करने के बाद बदमाश बैंक परिसर में घुसे और मुख्य प्रबंधनक का ताला तोड़कर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे की एक डीवीआर चोरी की तांकि चोरी का कोई सबूत ना बचे। हालांकि दूसरी डीवीआर में साफ दिख रहा है कि बदमाश नकाब पहन कर कर अंदर आए थे। मारे गए गार्डों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक जिन दो गार्डों की हत्या हुई है उनमें से एक की पहचान मुकेश यादव तथा दूसरे की पहचान मुद्रिका प्रसाद के रूप में हुई है। मुकेश यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले थे और मुद्रिका प्रसाद बिहार के आरा के रहने वाले थे। हालांकि बैंक से किसी तरह की नकदी और अन्य सामान चोरी नहीं हुआ है। जांच के लिये घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और श्वान दस्ते को बुलाया गया है। इस मामले में पुलिस आसपास स्थित संस्थानों के गार्डों से भी पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि नोएडा में पहले भी बैंक लूट की कई वारदातें हो चुकी हैं। इसी साल अप्रैल में बदमाशों ने सेक्टर-18 स्थित आइसीआइसीआइ बैंक से आठ लाख रुपये निकालकर जा रहे युवक को लूट लिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top