116 Views

नाटो के फैसले के खिलाफ भड़के जेलेंस्की

कीव,5 मार्च। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) द्वारा यूक्रेन को नो-फ्लाई जोन घोषित करने से इनकार करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की नाटो पर भड़क गए हैं। नाटो के इस फैसले के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि पश्चिमी सैन्य गठबंधन ने ऐसा न करके अब रूसी हमलों को हरी झंडी दिखा दी है।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी इस वीडियो में वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूरोप के लोगों से कहा है कि अगर यूक्रेन का समर्थन नहीं किया तो रूस से यूरोप भी सुरक्षित नहीं रह पाएगा। जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि नाटो ने जानबूझकर यूक्रेन के ऊपर उड़ानों को बंद करने का फैसला नहीं लिया और यूक्रेनी शहरों और गांवों पर और अधिक रूसी बमबारी के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top