पेरिस, ०१ जून। ‘लाल बजरी के बादशाह’ रफेल नडाल ने एक बार फिर रोलां गैरो पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
नडाल ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच को करीब चार घंटे तक चले मुकाबले में ६-२,४-६,६-२,७-६ से मात दी । इसके साथ ही उन्होंने १४वें फ्रेंच ओपन और २२वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम रख दिया ।
जीत के बाद उन्होंने कहा ,’ मेरे लिये एक और जादुई रात थी ।
शुक्रवार को ३६ वर्ष के होने जा रहे नडाल का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा ।