नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनीके खेल को पसंद करने वालों की लिस्ट काफी लंबी है जिसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व धुरंधर एबी डि विलियर्स का नाम भी शामिल है। ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से मशहूर डि विलियर्स ने कहा है कि यदि वह कोई टीम चुनते हैं तो उसमें धोनी को जरूर शामिल करेंगे, भले ही उनकी उम्र 80 साल से ज्यादा हो गई हो। डि विलियर्स से जब पूछा गया कि क्या धोनी को अब क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘आप मजाकिया हैं। मैं धोनी को अपनी टीम में हर साल और हर दिन शामिल करता। वह चाहे 80 साल के हो जाएं, व्हीलचेयर पर हों लेकिन मेरी प्लेइंग-इलेवन में उनकी जगह पक्की है।’ एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डि विलियर्स ने कहा- ‘वह कमाल के क्रिकेटर हैं, आप उनके रेकॉर्ड को देखें। फिर आप ही बताएं कि क्या ऐसे क्रिकेटर को ड्रॉप किया जा सकता है? मैं तो नहीं करता।’
34 वर्षीय डि विलियर्स ने साथ ही विराट कोहली की भी तारीफ की जिनकी कप्तानी में वह आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों में जरूर कुछ बात होती है, जब साथ में बल्लेबाजी करते हैं। खेल को लेकर हम दोनों का एक ही माइंडसेट है जिसका हम आनंद उठाते हैं।’ भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर की भूमिका में हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने गुवाहाटी में पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।