नई दिल्ली। भारत में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है और हालात लॉकडाउन की ओर इशारा कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे पर नजर डालें तो कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए केस मिले हैं। उधर इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई हैं, जिसमें हालातों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस मीटिंग को भविष्य में लॉकडाउन लगने की ओर इशारा भी माना जा रहा है, वहीं कुछ राज्यों ने कुछ शहरों में रात्रि लॉकडाउन लगा भी रखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 19 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं। रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है। भारत में कोरोना के आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,16,29,289 लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे।



