128 Views

तेजी से फैल रहा जीका वायरस, राजस्थान में 29 मामलों की पुष्टि, गर्भवती महिलाएं भी प्रभावित

जयपुर राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 29 लोगों के जीका वायरस से प्रभावित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि इन 29 में तीन गर्भवती महिलाएं भी हैं। वीनू ने सूचना दी कि 150-200 टीमें प्रभावितों के बारे में पता लगाने के लिए ऑपरेशन चला रही हैं और विभिन्न संस्थाओं ने अबतक जयपुर के 6000 घरों में सर्वे किया है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वीनू गुप्ता ने कहा, ‘अभी तक कुल 29 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। बुखार पीड़ितों की भी लिस्ट तैयार की गई है। अगर सैंपल कलेक्ट करने की जरूरत है तो हम वह भी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं।’ जानकारी के मुताबिक, अब तक 450 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं, जिनमें 160 गर्भवती महिलाओं के हैं। 24 सितंबर को राज्य में पहले केस की पुष्टि हुई थी।

मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भरोसा दिलाया है कि सबकुछ नियंत्रण में है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा, ‘हमारा सर्विलांस काफी मजबूत है और सभी मामले पकड़े जा रहे हैं। आईसीएमआर, नैशनल सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल और डीजीएचएस इसपर नजर बनाए हुए हैं।’ जीका वायरस से संक्रमित हर पांच में से एक व्यक्ति में ही इसके लक्षण दिखते हैं। वायरस के शिकार लोगों में जॉइंट पेन, आंखें लाल होना, उल्टी आना, बेचैनी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसके शिकार कुछ ही मरीज को ऐडमिट करने की नौबत आती है। जीका वायरस के मरीज कंप्लीट बेड रेस्ट लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top