157 Views

तलाक पर लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने कहा, घुट-घुटकर जीने से क्या फायदा

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने तलाक की अर्जी की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा, ‘हां, यह सच है कि मैंने तलाक की याचिका की अर्जी दाखिल की है।’ उन्होंने आगे कहा कि घुट-घुटकर जीने से तो कोई फायदा नहीं है। बता दें कि शुक्रवार को तेज प्रताप ने पटना के सिविल कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया था। तेज और ऐश्वर्या की शादी को महज 6 महीने ही हुए थे लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। फिलहाल ऐसा कदम उठाने की वजह का कोई पता नहीं चल सका है। इससे पहले तेज प्रताप के वकील ने भी तलाक की अर्जी दाखिल किए जाने की पुष्टि की थी। मीडिया को इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने कहा, ‘वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकते। तेज प्रताप यादव की तरफ से हिंदू मैरिज ऐक्ट के तहत अदालत में अर्जी दाखिल की गई है। इससे ज्यादा मैं इस वक्त कुछ नहीं कह सकता।’
बता दें कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी इसी साल 12 मई को धूमधाम से हुई थी। इस शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव परोल पर जेल से पटना आए थे। उन्हें चारा घोटाला मामले में जेल की सजा हुई थी। शादी में तमाम बड़े नेताओं और हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था। ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री में रह चुके हैं। तेज प्रताप यादव भी विधायक हैं और बिहार में नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। लालू प्रसाद के दो बेटे हैं, जिनमें तेज प्रताप यादव बड़े और तेजस्वी यादव छोटे बेटे हैं। ऐश्वर्या के दादा दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप रांची के लिए रवाना हो गए। अपनी याचिका में तेज प्रताप ने लिखा है कि वह ऐश्वर्या के साथ इस रिश्ते को जारी नहीं रखना चाहते हैं। सोशल मीडिया बेहद एक्टिव रहने वाले तेज प्रताप यादव ने तलाक की अर्जी देने से पहले ही अपने ट्विटर, इंस्टाेग्राम अकाउंट से शादी की सभी तस्वीवरें डिलीट कर दी थीं। लालू यादव और राबड़ी देवी को काफी समय से घरेलू बहू की तलाश थी। उनकी तलाश बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या पर आकर खत्म हुई थी, जिन्होंने ऐमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। ऐश्वर्या के पिता आरजेडी नेता चंद्रिका राय, नीतीश कुमार की सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं। ऐश्वर्या छपरा की रहने वाली हैं और पटना के नाट्र डम स्कूल में उनकी पढ़ाई हुई है। दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रैजुएशन करने वाली ऐश्वर्या तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top