मुम्बई। तनुश्री दत्ता के कुछ दिनों पहले दिए गए अपने एक इंटरव्यू में नाना पाटेकरपर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद बॉलिवुड में हंगामा मचा हुआ है। इसके बाद बॉलिवुड में प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और फरहान अख्तर जैसे बड़े नाम उनके सपॉर्ट में आ गए हैं। अब तनुश्री के बाद ऐक्ट्रेस सपना पब्बी ने भी सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई ऐसी ही एक घटना होने का दावा किया है। सपना ने खुद के साथ हुई इस घटना के बारे में लिखा है और कहा है कि सभी महिलाओं को किसी भी महिला के साथ हुई ऐसी घटना के मामलों में उसके समर्थन में हमेशा खड़े होना चाहिए।
अपनी पोस्ट में सपना ने लिखा, ‘चलिए, अब हम एक दूसरे को अकेला नहीं छोड़ते। जब भी किसी भी महिला के साथ कुछ गलत होता है तो हमें उसके लिए आवाज उठानी चाहिए क्योंकि ऐसा कभी आपके साथ भी ऐसी घटना हो सकती है और आपको उस समय दूसरे लोगों के साथ की जरूरत होगी।’ सपना ने इस घटना के बारे में बताया कि वह एक बार एक गाने की शूटिंग कर रही थीं तब यह घटना घटी थी। उन्होंने अपनी इस लंबी पोस्ट में लिखा, ‘मेरे मेल प्रड्यूसर ने कहा कि मेरे साथ काम करना कठिन हो रहा है और मैं रिवीलिंग ब्रा पहनने में नखरे कर रही हूं। उन्होंने उस रिवीलिंग ब्रा के बारे में बड़ी आसानी से कह दिया कि यह केवल एक ब्रा है सपना।’