टोरंटो। कैनेडा में लगातार कोरोना की गति बढ़ रही है। इस बार कोरोना का असर टोरंटों के स्कूलों पर पड़ा है। कैनेडा के सबसे बड़े शहर कहे जाने वाले टोरंटो में तीसरी लहर चल रही है। ऐसे में यहां पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यहां पर अब ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई होगी। टोरंटो के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एलीन डे विला ने कहा कि महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने एक बयान में बताया कि टोरंटो में संक्रमण का प्रसार इससे ज्यादा कभी नहीं हुआ। अब गति बहुत तेजी से बढ़ी है। लोग लगातार वायरस की चपेट में आ रहे हैं। मौत का भी खतरा बढ़ रहा है। टोरंटो ओन्तारियो प्रांत के तहत आता है और इस प्रांत में हाल के दिनों में दैनिक मामले 3,000 तक से ज्यादा सामने आए। इसी तरह के कदम पड़ोसी पील रीजन में भी उठाये गये हैं और महीने के अंत में इस फैसले की समीक्षा होगी। इन सभी चीजों को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
