कैनेडा। ओंटेरियो के चीफ कॉर्नर ने अपनी नयी रिपोर्ट में राज्य के चाइल्ड वेल़फेयर सिस्टम मे बदलाव की आवश्यक्ता पर जोर दिया। डा.डिर्क हुये ने कहा वर्ष 2014 से 2017 के बीच चिल्ड्रेन एड सोसाइटी की हिफाजत में 12 बच्चों की मौत के मामले में वह केंद्र व राज्य सरकार दोनों से हस्तक्षेप की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की सुरक्षा में सीएएस ने लांग टर्म रिज़ल्ट कि जगह शार्ट टर्म गोल की ओर ध्यान दिया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया मृत 12 बच्चों में से 8 बच्चे इन्डिजिनस कम्युनिटी से थे जिनकी आवाज को दबा दिया गया। उनकी सांस्कृतिक और भावनात्मक जरूरतों का ख्याल नहीं रखा गया। डा.हुये के अनुसार, यह रिपोर्ट सरकारों और चाइल्ड वेलफेयर एजेंसीस के बीच के डिसकनेक्ट को दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़े सभी लोगों व संगठनों को एक साथ मिल कर काम करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार 12 मृत बच्चों में से 8 बच्चे आत्महत्या से, 2 दुर्घटना से, 1 बच्चे की हत्या हुई जबकि 1 बच्चे की मौत के कारणों का पता नहीं लगा है।
