113 Views

गुजरात में यहां होती है गरबा-डांडिया की धूम

अहमदाबाद दस अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है और इसी के साथ देशभर के लोगों पर गरबा और डांडिया का बुखार चढ़ गया है। बात गरबा और डांडिया की है तो भला गुजरात का नाम कैसे न आए। यहां के गरबा इवेंट्स देशभर में मशहूर हैं। 9 दिन गुजरात ऐसे ही इवेंट्स की रौनक में डूबा रहता है। आइए, आपको बताते हैं कि गुजरात में कौन सी जगहें अपने गरबा और डांडिया की धूम के लिए फेमस है।

यह गुजरात के सबसे लोकप्रिय डांडिया इवेंट में से एक है। इसकी लोकप्रियता की एक वजह यह भी है कि यहां कई फेमस सिंगर्स परफॉर्म करने आते हैं। इसी वजह से लोग यहां खिंचे चले आते हैं। कहा जाता है कि हर रात यहां करीब 30 हजार लोग आते हैं। नवरात्रि में लोगों को सुध-बुध खोकर झूमने की अगली जगह है वडोदरा का नवरात्रि फेस्टिवल। वडोदरा को गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां नवरात्रि के समय कितनी रौनक होती होगी। लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज मां शक्ति गरबा फेस्टिवल इस उत्सव की झलक देखने के लिए काफी अच्छा है। नवरात्रि की भव्यता यहां देखते बनती है। 2004 में करीब 40 हजार डांसर्स ने यहां डांस में हिस्सा लिया था जो एक वर्ल्ड रेकॉर्ड था। गरबा का कमर्शल रूप यहां देखने को मिलता है। यहां की साज ओ सज्जा पर यहां के कोर्पोरेट परिवार खूब पैसा खर्च करते हैं। डांस के साथ यहां का संगीत काभी मनमोहक है। यह गुजरात के प्रसिद्ध डांडिया और गरबा इवेंट्स में से एक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top