98 Views

गुजरात की इस लड़की के बालों की लंबाई जानकर चौंक जाएंगे आप, गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

अहमदाबाद। गुजरात के मोडासा का जिक्र इस समय पूरी दुनिया में हो रहा है और इसका श्रेय जाता है 16 साल की नीलांशी पटेल को। इस उम्र में नीलांशी ने अपने लंबे बालों की वजह से गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। नीलांशी के बाल करीब 170.5 सेमी (5 फीट, 7 इंच) लंबे हैं। उनका यह कारनामा रेकॉर्ड बुक के 2019 संस्करण का हिस्सा होगा। गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड की जिस कैटिगरी में नीलांशी को मान्यता दी गई है वह इसकी वेबसाइट के अनुसार 2018 में दो बार अपडेट की गई है। 2018 की शुरुआत में यह रेकॉर्ड अर्जेंटीना की ऐब्रिल लॉरेनजटी के पास था, जिनके बाल 152.5 सेमी लंबे हैं। इसके बाद यह रेकॉर्ड 17 साल की कीटो कवाहरा ने तोड़ा था जिनके बाल 155.5 सेमी लंबे हैं। आखिरकार साल के आखिर में नीलांशी ने 15सेमी के मार्जिन से सबका रेकॉर्ड तोड़कर अपनी जगह बना ली।
नीलांशी को उनके दोस्त रॉपन्ज़ेल कहकर बुलाते हैं। यह एक कार्टून कैरेक्टर है जिसके बाल काफी लंबे और मजबूत हैं। वह बताती हैं, ‘जब मैं 6 साल की थी तो एक ब्यूटिशन ने मेरे बाल बहुत छोटे काट दिए थे। इसके बाद से मैंने कभी बाल नहीं कटाए और मेरे परिवार ने भी कुछ समय बाद मेरा फैसला मान लिया। अब मैं इसे लकी चार्म मानती हूं।’ नीलांशी कहती हैं कि रेकॉर्ड बनाने के बाद वह चर्चा में आ गई हैं और कई फोटोशूट के लिए कॉल आ रहे हैं लेकिन वह अपने भविष्य के लिए फोकस हैं। वह कहती हैं, ‘मैं जेईई की तैयारी कर रही हूं और कंप्यूटर या आईटी इंजिनियर बनने के सपने को पूरा करना चाहती हूं।’
नीलांशी के पिता बृजेश कुमार ने बताया, ‘हमने कभी उसके बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन एक बार गोवा घूमने के दौरान कई विदेशी पर्यटकों ने नीलांशी के साथ फोटो क्लिक कराने की रिक्वेस्ट की और तब जाकर मैंने ऑनलाइन रेकॉर्ड के लिए ढूंढना शुरू किया और अप्लाइ किया।’ नीलांशी की मां कहती हैं कि अच्छे बालों के लिए खूब देखभाल करनी होती है। वह कहते हैं, ‘नीलांशी के बालों का श्रेय दोनों परिवारों के जीन को जाता है। हम बहुत ज्यादा कॉस्मैटिक नहीं इस्तेमाल करते हैं। वह हफ्ते में सिर्फ एक बार बाल धोती है और मैं अच्छी तरह से तेल लगाती हूं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top