मुम्बई। अपने आंखों के इशारों से रातों-रात पूरे हिंदुस्तान में मशहूर हुईं मलयालम ऐक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर ट्रोल के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल इस बार प्रिया अपने किसी इशारे या सीन के ऊपर नहीं बल्कि एक विज्ञापन के कारण ट्रोल हो रही हैं। हाल में प्रिया का एक तेलुगू विज्ञापन आया है। साउथ इंडिया शॉपिंग मॉल के इस विज्ञापन में प्रिया तेलुगू ऐक्टर अखिल अक्कीनेनी के साथ दिखाई दे रही हैं। दरअसल इस विज्ञापन में प्रिया अजीब तरीके से ‘ऊवा ऊवा’ कहती दिख रही हैं और इसी पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बहुत सारे लोगों को यह विज्ञापन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले भी प्रिया प्रकाश अपनी आने वाली फिल्म ‘ओरु अडार लव’ के हाल में रिलीज किए गए गाने ‘फ्रीक पेन्नी’ के कारण ट्रोल हो गई थीं। गौरतलब है कि प्रिया प्रकाश इसी फिल्म से मलयलालम सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि अपनी पहली ही फिल्म रिलीज होने से पहले ही प्रिया देशभर में काफी पॉप्युलर हो गई हैं।
126 Views