181 Views

गजब: झोलाछाप डॉक्‍टर बोलो, आत्‍मा ने बताया कोरोना का इलाज तो लग गई भीड़

क्‍यूबा: यूं तो कोरोना का इलाज पूरा विश्‍व तलाश रहा है, लेकिन क्‍यूबा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जार्ज नाम का एक झोलाछाप डॉक्‍टर दावा कर रहा है कि उसे एक आत्‍मा ने कोरोना का इलाज बता दिया है। असल में जॉर्ज दिनभर शराब के नशे में धुत्त रहकर लोगों की हथौड़ी-चाक़ू से सर्जरी कर डालता है। ये शख्स बीते 30 सालों से अजीबोगरीब तरीके से लोगों की सर्जरी कर रहा है। अब इस स्प्रिच्युअल डॉक्टर से कोरोना का इलाज करवाने वालों की भीड़ लगी हुई है। हवाना प्रांत में रहने वाले इस डॉक्‍टर का कहना है कि अगर आप कोविड से बचना चाहते हैं तो हर हफ्ते आधी बोतल रम पिएं। इसके बाद कोरोना आपके आसपास भी नहीं फटकेगा। ये उपाय क्यूबा में काफी मशहूर हो चुका है और कई लोग कोविड से बचाव के लिए इसे अपना रहे हैं। जॉर्ज ने कहीं से भी मेडिकल की पढ़ाई नहीं की है। उसका कहना है कि आज से तीस साल पहले उसके पास एक आत्मा आई थी। उसी ने जॉर्ज को हथौड़ी और चाक़ू से लोगों की सर्जरी करने को कहा था। इसके बाद से ही उसने लोगों का इलाज करना शुरू किया था. क्यूबा सरकार लोगों को मुफ्त इलाज देती है। इसके बावजूद इस देश में झोलाछाप डॉक्टर्स के पास लोगों की भीड़ लगी रहती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top