117 Views

कोरोना का कहर:24 घंटे में 6.17 लाख लोग संक्रमित

शिकागो,4 अगस्त। विश्वभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटे में छह लाख 17 हजार 690 नये मामले सामने आये हैं तथा इस दौरान 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 करोड़ 95 लाख नौ हजार 30 हो गयी है जबकि 42 लाख 45 हजार 626 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.52 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.14 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,626 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 69 हजार 132 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 668 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,33,022 हो गयी है। सक्रिय मामले 5395 बढ़कर चार लाख 10 हजार 353 हो गये हैं। इसी अवधि में 562 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 25 हजार 757 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.29 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.99 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.58 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में रूस फ्रांस से आगे निकल गया है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 62.51 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.58 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top