वैंकूवर: कैनेडा में एक सिरफिरे से वैंकूवर में एक लाइब्रेर में घुसकर चाकू से लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। कैनेडा पुलिस ने पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया है। चाकूबाजी की दिल दहला देने वाली यह वारदात रविवार की बताई जा रही है। गौरतलब है कि जब ये घटना हुई तब पास में शॉपिंग एरिया के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में इसका वीडियो रिकॉर्ड हो गया। इस वीडियो में इस हमलावर को साफ देखा जा सकता है। लाइब्रेरी में हमला करने वाले आरोपी का नाम यानिक बताया जा रहा है। पुलिस ने इस 28 वर्षीय आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित महिला की पहचान उजागर नहीं की है। घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।



