कैनेडा: गणतंत्र दिवस पर भारत की राजधानी लालकिले पर तिरंगे के अपमान के विरोध में कैनेडा में रह रहे भारतीयों ने कार से तिरंगा यात्रा निकाली । जब उनसे पूछा गया कि वो किसके पक्ष में हैं तो उन्होंने एक ही जबाव दिया, हम भारत के पक्ष में हैं ।
रविवार को हिन्दी टाइम्स की टीम ब्रहमटन में कार से करते हुए चिंगोसे रोड बोवैर्ड से दक्षिण की ओर जा रही थी । इस दौरान उन्हें सड़क पर दस से ज्यादा कार दिखी, जिन पर तिरंगे लगे हुए थे । जब टीम ने उनसे पूछा कि यह तिरंगा यात्रा किसके पक्ष में निकाल रहे हैं भाजपा या किसानों के पक्ष में तो जबाव आया भारत के पक्ष में यह यात्रा निकाल रहे हैं । वहीं तिरंगा यात्रा में शामिल एक कार सवार ने जबाव दिया कि हम हरियाणा के साथ हैं । कार पर दोनों ओर और बोनट पर तिरंगा लगा हुआ था ।



