133 Views

कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ के बाद एनकाउंटर साइट पर ब्लास्ट, 1 स्थानीय नागरिक की मौत, कई घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद एक बड़ा धमाका होने की खबर है। कुलगाम में एनकाउंटर के बाद मुठभेड़ स्थल के पास एक बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें 1 स्थानीय नागरिक के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा इस ब्लास्ट में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद अपने बयान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि लोगों से मुठभेड़ के बाद एनकाउंटर साइट पर ना जाने की अपील की गई थी, जिसे ना मानकर कई लोग यहां पहुंच गए। इसी बीच यहां ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कुलगाम के लारनू में रविवार सुबह मुठभेड़ के बाद कई स्थानीय लोग पुलिस के मना करने के बावजूद मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए थे। इसी दौरान यहां पर एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें 1 नागरिक की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस धमाके के बाद मौके पर पहुंचे सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने तत्काल घायल लोगों को धमाके की जगह से निकाला, जिसके बाद प्रशासन की मदद से इन्हें कुलगाम के स्थानीय अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इनमें से कुछ लोगों को हालत गंभीर होने पर श्रीनगर के अस्पताल में रेफर किया गया है।

बता दें कि इस धमाके से कुछ देर पहले ही इलाके में हुई एक मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को शनिवार-रविवार देर रात कुलगाम जिले के लारनू इलाके में 2-3 आतंकियों की आवाजाही की खबर मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह इस इलाके में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच यहां एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग कर आतंकियों के खिलाफ काउंटर ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन के दौरान मकान में छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद मुठभेड़ को खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। डीजीपी के इस बयान के बाद ही इलाके में ब्लास्ट की बात सामने आई, जिसके बाद सुरक्षाबलों को फिर मौके पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि कुलगाम में तनाव को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा यहां पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की कई टीमों को भी तैनात किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top