काबुल ,१९ जून । अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हथियारबंद बंदूकधारियों द्वारा गुरुद्वारे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस घटना में कम से कम २५ लोगों के मारे जाने की भी आशंका है।
गुरुद्वारा अध्यक्ष गुरनाम सिंह के हवाले से यह जानकारी दी है। गुरनाम सिंह ने बताया कि बंदूकधारियों ने अचानक गुरुद्वारे पर धावा बोला और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस दौरान कुछ लोग इमारत के दूसरी तरफ छिपे गए। वहीं कम से कम २५ लोगों को जान बचाने का मौका नहीं मिला और वे आतंकवादियों की गोलियों के शिकार हो गए। हमलावर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के हैं। उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया



