122 Views

कमल हासन का बड़ा बयान, कहा- मेरी पार्टी 2019 में कांग्रेस से गठबंधन करने को तैयार, रखी ये शर्त

चेन्नई। अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने इसी साल फरवरी में अपनी नई पार्टी का गठन किया था। अब 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कमल हासन ने बड़ा बयान दिया है। एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि पहले वह डीएमके से अपना गठबंधन तोड़े। इस इंटरव्यू में मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) पार्टी के मुखिया कमल हासन ने कहा, ‘एक संभावना ऐसी है कि डीएमकेकांग्रेस गठबंधन का शायद लोकसभा चुनाव से पहले टूट जाए। यदि ऐसा होता है तो एमएनएम कांग्रेस के साथ जाएगी और मिलकर चुनाव लड़ेगी।कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि गठबंधन को लेकर फिलहाल सभी रास्ते खुले हैं।

आपको बता दें कि इसी साल जून में जब कमल हासन दिल्ली आए थे तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की थी। राहुल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कमल हासन ने कहा था, ‘हमने राजनीति पर चर्चा की, लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा नहीं।अभिनेता कामल हसन ने इसी साल फरवरी में मदुरै में अपनी पार्टीमक्कल नीधि मय्यमका गठन कर इसके झंडे का अनावरण भी किया था। हासन ने कहा था उनकी पार्टी का झंडा एकता की शक्ति का प्रतीक है। पार्टी के नाम का अर्थ हैजन न्याय का केंद्र पार्टी के नाम की घोषणा से कुछ पल पहले हासन ने कहा, ‘मैं आपका नेता नहींआपका जरिया हूंइस सभा में सब नेता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top