नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के सफदरजंग एरिया में बीती रात ऑटो में सो रहे एक बुजुर्ग का कोई गला काट गया। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग ने पहले घर जाकर बेटे को घटना के बारे में बताया, फिर अस्पताल गए। ट्रॉमा सेंटर ले जाने के रास्ते में मौत हो गई। उनके साथ न कोई लूट हुई, न ही चोरी। हत्या की वजह रंजिश या कोई सिरफिरा हो सकता है। डीसीपी विजय कुमार का कहना है कि उस रूट पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बुजुर्ग का नाम राम बहादुर (65) है, जिनका घर हुमायूंपुर में है। वह कॉलोनी में गार्ड की ड्यूटी करते थे। रात ड्यूटी के दौरान वहीं खड़े एक ऑटो में सोए थे। करीब पौने 3 बजे उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला हुआ।
117 Views