जकार्ता। गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत 18वें एशियाई खेलों में मंगलवार को स्वर्ण जीतने से चूक गए। संजीव को पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वह 452.7 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे।संजीव का यह एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में जीता गया पहला मेडल है। इससे पहले संजीव ने क्वालिफिकेशन में सातवां स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी। संजीव ने 1160 अंक हासिल करते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। इससे पहले मंगलावर को भारतीय निशानेबाजों ने दो और मेडल जीते। सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए मेडल हासिल किए। 16 वर्षीय सौरभ ने जहां गोल्ड मेडल अपने नाम किया वहीं, अभिषेक ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया।
उल्लेखनीय है कि भारत निशानेबाजी में अब तक 6 मेडल हासिल कर चुका है। एशियन गेम्स में दूसरे दिन भी भारत को दो मेडल मिले थे। निशानेबाज लक्ष्य ने सोमवार को पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में सिल्वर मेडल हासिल किया था। लक्ष्य ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए मेडल अपने नाम किया था। वहीं, निशानेबाज दीपक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया था। दीपक को पहली बार एशियन गेम्स में मेडल मिला। इसके अलावा निशानेबाजी में रविवार को भी भारत को एक मेडल मिला था। रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता था।