113 Views

एक ही परिवार के 4 लोगों ने लगाई फांसी, पैसे की तंगी थी वजह

फरीदाबाद। फरीदाबाद के सूरजकुंड में एक ही परिवार के 4 लोगों के फांसी लगा लेने की घटना ने सबको चौंका दिया है। इसमें 3 लड़कियां और उनका एक भाई शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी ने 3-4 दिन पहले फांसी लगाई थी, जिसकी अब जानकारी मिली है। शवों के पास से सुइसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आत्महत्या के पीछे आर्थिक कारण बताए गए हैं। यह परिवार सूरजकुंड के दयालबाग में रहता था। वहां अग्रवाल सोसायटी के फ्लैट नंबर 31 में रहनेवाला यह परिवार ईसाई धर्म को मानता था। उनके फ्लैट का दरवाजा पिछले कई दिनों से बंद था और अब वहां से काफी बदबू आ रही थी। इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दयालबाग पुलिस चौकी के इंचार्ज रणधीर सिंह को दी। फिर रणधीर सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पुलिसवालों ने खिकड़ी से झांककर देखा तो उन्हें वहां महिलाओं की दो लाशें दिखाई दीं। इसके बाद सूचना मिलने पर एसएचओ विशाल सिंह भी वहां पहुंचे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top