124 Views

ईव टीजिंग के कारण ट्रिप बीच में छोड़कर आ गईं करिश्मा शर्मा

मुम्बई ऐक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के लिए धर्मशाला की ट्रिप एक बुरा सपना बन गई। करिश्मा अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकालकर काम से ब्रेक लेकर धर्मशाला गई थीं लेकिन उन्हें बीच में ही ट्रिप छोड़कर आना वापस आना पड़ा। करिश्मा ने इस ट्रिप के बारे में खुलकर बात की। करिश्मा ने कहा, ‘मैं काम से ब्रेक लेना चाहती थी और इसलिए मैंने धर्मशाला जाने का फैसला लिया। एक दिन मैं अपने एक दोस्त के साथ एक खूबसूरत मंदिर में गई और हमने वहां पर कुछ तस्वीरें भी खीचीं। लेकिन जैसे ही मैं पीछे मुड़ी तो मैंने देखा कि लगभग 15 आदमी हमारे पीछे खड़े हुए हैं। वे मुझे अजीब तरीके से घूर रहे थे। सही बताऊं तो वे मेरी छातियों को देख रहे थे। मैं डर गई और उनसे कुछ भी नहीं कह सकी और वहां से जल्दी से निकल गई। आगे मैंने एक पुलिसवाले को बताया भी कि मेरे साथ छेड़खानी हुई है। तो वह पुलिसवाला स्माइल करते हुए बोला कि अरे कौन छेड़ रहा है, यहां तो कोई भी नहीं। मुझे पुलिसवाले का ऐसा जवाब बहुत अजीब लगा।’

करिश्मा की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने बताया, ‘मैं इस घटना को भूलकर स्ट्रीट शॉपिंग के लिए गई। मुझे और मेरे दोस्त को लगा कि कुछ लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। जब हम पीछे मुड़े तो वे भी मुड़ गए। मैं बहुत डर गई और एक दुकान के भीतर घुस गई तो मैंने एक लफंगे को पहचान लिया। जब मैं बाहर निकली तो मैंने देखा कि कुछ लोग धारदार कुछ लिए खड़े थे। एक बार तो मुझे ऐसा भी लगने लगा कि कहीं ये लोग मेरा अपहरण नहीं कर लें। वे लोग घूरते हुए हमारे पास आ रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘अगले दिन मैं एक मॉनेस्ट्री गई और मैंने कुछ लोगों को अपने साथ विडियो बनाते हुए रिकॉर्ड भी कर लिया।’ अपने इस अनुभव से करिश्मा काफी डर गईं और अपनी ट्रिप पूरी होने से 2 दिन पहले ही वहां से लौट आईं। उन्होंने कहा, ‘वहां गलियों में घूमना काफी डरावना था। वहां लोग घूरते थे और देखकर गाने गाते थे। मैं वहां 4 दिन रुकना चाहती थी लेकिन केवल 2 ही दिन में लौट आई। धर्मशाला बहुत खूबसूरत जगह है लेकिन वहां मेरा अनुभव बेहद बुरा रहा।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top