85 Views

इस्लाम के नाम पर कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी नहीं करें लोग : इमरान खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में ईशनिंदा के मामले में मौत की सजा का सामना कर रही एक ईसाई महिला को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी करने के बाद देश में हो रहे प्रदर्शनों के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने कट्टरपंथियों को सरकार से टकराव मोल नहीं लेने और तोड़फोड़ की हरकतें नहीं करने को कहा। प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश के जरिए देश को संबोधित किया और उनका संबोधन सिर्फ आसिया बीबी से जुड़े फैसले पर केंद्रित था। गौरतलब है कि चार बच्चों की मां एवं 47 वर्षीय आसिया बीबी को ईंशनिंदा के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन देश की शीर्ष अदालत ने ऐतिहासिक फैसले में उन्हें बरी कर दिया। इसके बाद प्रदर्शन शुरू हो गये और कट्टरपंथियों ने धमकियां दी। खान ने कहा, ‘‘ मैं इन तत्वों (प्रदर्शनकारियों) से कहता हूं कि देश को चुनौती देने से बचें। अगर वे ऐसा करते हैं तो देश अपनी जिम्मेदारियां पूरी करेगा।’’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top