बेंगलुरु: आज भारत के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक पल है। इसरो का पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल अपने साथ सैटेलाइट के अलावा भगवद गीता की एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी लेकर उड़ान भर चुका है। एक नैनो सैटेलाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी बनाई गई है। श्रीहरिकोटा से लॉन्चिंग की गई है। अब बात करें पीएसएलवी-सी51 की तो पीएसएलवी का यह 53वां मिशन है. इसमें ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी भेजे गए हैं। इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया है. इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज इंडिया का सतीश धवन एसएटी शामिल है.



