हांगकांग में चीन द्वारा लागू किए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के विरोध में रविवार को सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा है, ‘बुनियादी क़ानून’ के तहत जो आज़ादी और वैध हक़ दिए गए हैं, हॉन्ग कॉन्ग के ज़्यादातर लोगों के इन अधिकारों पर असर नहीं पड़ेगा. इससे न ही शहर के कारोबारी माहौल पर प्रभाव पड़ेगा. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने नए कानून को हांगकांग के लिए “मौत की घंटी” करार दिया है।
