95 Views

क्रेडिट सुइस संभालने को यूबीएस ने मांगी ६ अरब डॉलर की गारंटी

ज्यूरिख,१९ मार्च। आर्थिक संकट में फंसे क्रेडिट सुइस को उबारने के लिए यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड (यूबीएस) पर स्थानीय सरकार का काफी दबाव पड़ रहा है। अब यूबीएस इसके लिए तैयार भी हो गया है। उसने इसके लिए स्विट्जरलैंड सरकार से ६ अरब डॉलर की गारंटी मांगी है।
क्रेडिट सुइस का भविष्य तय करने के लिए शनिवार को यूबीएस और क्रेडिट सुइस के बोर्ड ने अलग-अलग बैठकें की। आपको बता दें कि कोरोना के बाद से ही विभिन्न फाइनेंसियल संस्थानों की स्थिति डांवाडोल हो रही है। दुनिया का टैक्स हैवन कहा जाने वाला स्विट्जरलैंड और उसके संस्थान भी इससे अछूते नहीं हैं।

Scroll to Top