69 Views

यूरोपियन यूनियन पर भड़के तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन

अंकारा,१८ सितंबर। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि तुर्की यूरोपियन यूनियन से अलग हो सकता है। इसका अर्थ है कि वह यूरोपियन यूनियन में शामिल होने की अपनी कोशिशों को समाप्त करने के बारे में सोच रहा है।
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की ७८वीं बैठक के लिए रवाना होने से पहले एर्दोगन ने कहा, ‘यूरोपियन यूनियन तुर्की के साथ संबंध तोड़ने की कोशिश कर रहा है। हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं और जरूरत पड़ी तो हम यूरोपियन यूनियन से अलग हो जाएंगे।’
वह हाल ही में जारी एक रिपोर्ट से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि मौजूदा परिस्थितियों में विलय प्रक्रिया जारी नहीं रह सकती।
आपको बता दें कि तुर्की ने १९९९ में यूरोपियन यूनियन में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था। साल २००५ में उसके आवेदन पर चर्चा शुरू हुई थी। लेकिन २०१८ में यूरोपियन यूनियन ने ‘लोकतांत्रिक चूक’ का हवाला देते हुए नेगोसिएशन की बातचीत पर रोक लगा दी थी।
गौरतलब है कि यूरोपियन यूनियन का सदस्य बनने के लिए नेगोसिएशन सबसे अहम चरण होता है। इसी में सबसे ज्यादा समय भी लगता है।

Scroll to Top