85 Views
The people of Pakistan are suffering due to inflation on Ramadan, Bananas are being sold for Rs.500 and grapes for Rs.1600 per kg.

रमजान पर महंगाई से पाकिस्तान की जनता बेहाल, – केले ५०० रुपए तो अंगूर १६०० रुपए किलो बिक रहे

इस्लामाबाद, २८ मार्च। पाकिस्तान में आर्थिक तंगी का असर अब रमजान में भी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। देश में रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यहां एक दर्जन केले की कीमत ५०० रुपये तक पहुंच गई है। केले तो छोड़िए अंगूर के दाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ , अंगूर पाकिस्तान में इस वक्त १,६०० रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
सेंसिटिव प्राइस इंडीकेटर के अनुसार, पाकिस्तान में मार्च के अंतिम सप्ताह में महंगाई ४७ प्रतिशत तक पहुंच गई है। पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स ने यह डाटा जारी किया है। पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स के डाटा के अनुसार, प्याज की कीमतों में (२२८ प्रतिशत), गैस (१०८ प्रतिशत), आटा (१२० प्रतिशत), सिगरेट (१६५ प्रतिशत), डीजल (१०२ प्रतिशत), चाय (९४ प्रतिशत), केले (८९ प्रतिशत), चावल बासमती (८१ प्रतिशत), पेट्रोल (८१ प्रतिशत), अंडे (७९ प्रतिशत) कीमतें बढ़ गई हैं। डाटा के अनुसार, ५१ जरूरी सामान में से २६ के दाम बढ़ गए हैं। १२ चीजों के दामों में थोड़ी कमी आई है और १३ चीजों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिकन (८.१४ प्रतिशत), मिर्ची पाउडर (२.३१ प्रतिशत), एलपीजी (१.३१ प्रतिशत), सरसों का तेल और लहसुन (१.१९ प्रतिशत), घी (०.८३), खाद्य तेल (०.२१ प्रतिशत) की कमी आई है।
हालांकि पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि उसके विदेशी मुद्रा भंडार में थोड़ा इजाफा हुआ है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार १७ मार्च २०२३ बढ़कर १०.१४ बिलियन डॉलर हो गया है। विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के चलते पाकिस्तान को भुगतान में काफी समस्या आ रही है। आईएमएफ से लोन की १.१ बिलियन डॉलर की किस्त को लेकर बातचीत अटकी हुई है। आपको बता दें कि आईएमएफ ने साल २०१९ में पाकिस्तान को ६.५ बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज का एलान किया था। पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचाने के लिए यह पैकेज बेहद अहम है। हालांकि आईएमएफ की शर्तों को लेकर इस बेलआउट पैकेज की १.१ बिलियन डॉलर की किस्त अटक गई है।

Scroll to Top