82 Views

शहबाज शरीफ़ ने मानी हार, किसी और को सौंपेंगे सत्ता की जिम्मेदारी

इस्लामाबाद,१४ जुलाई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ़ ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि वह अपना कार्यभार किसी और को सौंपने वाले हैं। दरअसल उन्होंने पाकिस्तान के बिगड़ते हालात को देखते हुए हार मान ली है। शहबाज शरीफ के इस बयान के बाद से पाकिस्तान में नई हलचल पैदा हो गई है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को अपने संबोधन में देश को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आम चुनावों का रास्ता साफ करने के लिए अगस्त में शासन की बागडोर एक अंतरिम व्यवस्था को सौंप देगी। शहबाज शरीफ ने टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान के हितों के रास्ते में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा फैलाई गई ‘बारूदी सुरंगों’ को साफ कर दिया है। इससे एक दिन पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में एक समारोह में कहा कि अंतरिम सरकार और चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने के लिए संसद १४ अगस्त को अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

Scroll to Top