115 Views
Rupee strengthens 24 paise against US dollar, one Canadian dollar reaches Rs 60.70

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया २४ पैसे मजबूत, एक कैनेडियन डॉलर ६०.७० रूपए पर पहुंचा

मुंबई, ३१ मार्च। विदेशी पूंजी की आवक और कच्चे तेल के दामों में गिरावट होने से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में २४ पैसे चढ़कर ८२.१० रूपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी का लाभ भी घरेलू मुद्रा को मिला।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले ८२.१२ पर खुला। शुरुआती सौदों में यह ८२.१६ के ८२.१० के बीच कारोबार कर रहा था। वहीं कैनेडियन डॉलर की बात करें तो आज १ कैनेडियन डॉलर २ पैसे कमजोर होकर ६०.७० रूपए पर पहुंच गया।
रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले १८ पैसे की गिरावट के साथ ८२.३४ प्रति डॉलर के भाव पर आ गया था। रामनवमी के अवसर पर बृहस्पतिवार को बाजार बंद थे।

Scroll to Top