116 Views
Relief to Adani Group, NSE's strict guard removed from companies

अडानी ग्रुप को राहत, कंपनियों से हटा एनएसई का सख्त पहरा

नई दिल्ली, ११ फरवरी। अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद छाया संकट कब छंटेगा, इसका अंदाजा तो साफ-साफ नहीं लगाया जा सकता, लेकिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने ग्रुप को बड़ी राहत दी है। एनएसई ने ग्रुप की दो कंपनियों को अपने ‘सर्विलांस फ्रेमवर्क’ (सख्त निगरानी व्यवस्था) से बाहर कर दिया है।
एनएसई ने समूह की कंपनियों के शेयर्स में काफी उतार-चढ़ाव को देखते हुए कुछ को सख्त निगरानी व्यवस्था के तहत रखने का फैसला किया था। इसमें ग्रुप की ३ कंपनियां शामिल थीं।
एनएसई ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट को अब अपने सर्विलांस फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया है। हालांकि अडानी एंटरप्राइजेज को अभी इससे राहत नहीं मिली है।
जब किसी कंपनी के शेयर में भारी उतार-चढ़ाव की स्थिति आती है, तब एनएसई इस फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करती है, ताकि आम निवेशकों को इस भारी उतार-चढ़ाव की वजह से नुकसान ना उठाना पड़े। एनएसई के इस कदम से उस कंपनी के शेयर्स में अस्थिरता को रोकने में मदद मिलती है। हालांकि इससे कई बार कंपनियों के शेयर्स के ट्रांजैक्शन पर भी असर पड़ता है।

Scroll to Top