75 Views

कल्कि २८९८ एडी रखा गया प्रोजेक्ट के का नाम, भगवान विष्णु बने प्रभास और योद्धा बनीं दीपिका

मुंबई,२४ जुलाई। प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म प्रोजेक्ट के खूब सुर्खियों में है। यह फिल्म कई मायनों में खास है। एक तो इसके जरिए दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी पहली बार दर्शकों के बीच आ रही है, वहीं इसके लिए दीपिका और अमिताभ बच्चन फिर साथ आए हैं, जो पहले पीकू में काम कर चुके हैं। सैन डिएगो में हुए कॉमिक-कॉन इवेंट में इस फिल्म का नाम और टीजर जारी होने से कई अहम जानकारियों से पर्दा उठ गया।
प्रोजेक्ट के का नाम कल्कि २८९८ एडी रखा गया है। इसका पहला टीजर रिलीज किया गया है, जिसे निर्माताओं ने साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। कल्कि २८९८ एडी की पहली झलक देख पता चलता है कि इस फिल्म को देख दर्शकों को पहले कभी न देखा गया अनुभव महसूस होगा। दीपिका जहां इसमें योद्धा की तरह लड़ रही हैं, वहीं बुराई के खिलाफ लड़ता प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के १०वें अवतार कल्कि से प्रेरित है।
जब दुनिया में अंधकार छा जाएगा तो एक शक्ति का उदय होगा, टीजर में यही कहा गया है। फिल्म की कहानी एक अंधेरी और विनाशकारी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह अब से ८०० साल बाद के भविष्य पर आधारित है। प्रभास-दीपिका अपनी दुनिया बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखेंगे। टीजर इंफिनिटी वॉर और एवेंजर्स की याद दिलाता है। कल्कि भारतीय सिनेमा के स्तर को और आगे ले जाएगी, इसकी भव्यता और बैकग्राउंड म्यूजिक देखकर तो यही लगता है।
पहली झलक में कमल हासन और दिशा पाटनी का किरदार नहीं दिखाया गया है, वहीं टीजर का आखिरी फ्रेम प्रभास और अमिताभ के बीच टकराव की ओर इशारा कर रहा है। अमिताभ इसमें एक अन्यायी शासक के रूप में दिख रहे हैं।
प्रोजेक्ट के की घोषणा दुनियाभर के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (एसडीसीसी) में हुई है। इससे भी बड़ी बात यह है कि यहां लॉन्च होने वाली यह भारत की पहली फिल्म बन गई है। कॉमिक-कॉन की शुरुआत १९७० में हुई थी। इसका मकसद कलाकारों, लेखकों, रचनाकारों और प्रशंसकों को टीवी शो से लेकर फिल्मों और ऑनलाइन गेम्स से लेकर कॉमिक्स तक, हर चीज पर चर्चा करने के लिए एक ही छत के नीचे लाना है।
इस फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके नाग अश्विन ने न सिर्फ निर्देशित किया है, बल्कि इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। वैजयंती मूवीज की ५०वीं सालगिरह के मौके पर इस फिल्म की घोषणा हुई थी। यह फिल्म ६०० करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनाती है। यह फिल्म अगले साल १२ जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। कल्कि एक साथ कई भाषाओं में आएगी।

Scroll to Top