187 Views

निवेशकों के लिए खुला भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी का आईपीओ

नई दिल्ली ,१७ सितंबर। देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी में यात्रा ऑनलाइन का नाम शामिल है। कंपनी का आईपीओ १५ सितंबर २०२३ को निवेशकों के लिए खुल गया है। इस आईपीओ में २० सितंबर २०२३ तक निवेश किया जा सकता है। बीते दिन कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुला था। एंकर निवेशकों के जरिये कंपनी ने ३४८.७५ करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी इस आईपीओ के जरिये ७७५ करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस राशि में से ६०२ करोड़ रुपये नए शेयर और १७३ करोड़ रुपये कंपनी के प्रमोटरों और ऑफर फॉर सेल के जरिये जुटाए जाएंगे। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड १३५ रुपये से १४२ रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी के शेयर का लॉट साइज १०५ इक्विटी शेयरों का है। इसका मतलब है कि निवेशकों को कम से कम १४,९१० रुपये निवेश करने होंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिये जुटाए गए राशि का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च करेगी।
यात्रा ऑनलाइन के बारे में
आपको बता दें कि यात्रा ऑनलाइन एक ट्रैवल कंपनी है। यहां आप भारतीय और इंटरनेशनल हवाई-टेकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां होटल, क्रूज, टूर पैकेज भी बुक कर सकते हैं। इस कंपनी को २००६ में अबीना चोपड़ा ने शुरू किया था। यह पूरे देश में १३,००० होटल से ज्यादा के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर काम करती है। यह घरेलू होटलों के लिए भारत का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है।
कंपनी अपने बिजनेस को लेकर यह दावा करती है कि वह देश की सबसे बड़ी कारपोरेट ट्रेवल सर्विस प्रोवाइडर है। वहीं अगर कंपनी के ग्रॉस बुकिंग रेवेन्यू और ऑपरेटिंग रेवेन्यू के अनुसार यह देश की तीसरी बड़ी ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी है।

Scroll to Top