ओमान,०२ जून। भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने अपना दबदबा जारी रखते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को २-१ से हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने मेन्स जूनियर एशिया कप में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का नया रिकॉर्ड बना लिया है। भारत ने चौथी बार फाइनल जीता है टीम ने इससे पहले २००४, २००८ और २०१५ में खिताब जीता था । इस जीत के साथ ही भारत ने मलेशिया में मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। खास बात यह रही कि भारत एशिया कप में एक भी मैच नहीं हारा।
हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने इसके लिए टीम के खिलाड़ियों को २-२ लाख और सपोर्ट स्टाफ को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।
टीम को बधाई देते हुए, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री दिलीप टिर्की ने कहा, “भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने जूनियर एशिया कप में अपने नाबाद प्रदर्शन से हम सभी को गौरवान्वित किया है। जोहोर कप में ऐतिहासिक जीत से उनका दबदबा कायम हो गया है और मुझे विश्वास है कि यह बड़ी जीत उन्हें इस साल के अंत में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए अच्छी स्थिति में रखेगी।”
