116 Views
Fierce fire broke out in Kanpur's biggest textile market, more than 800 shops burnt, loss of billions of rupees, army took charge

कानपुर के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, ८०० से अधिक दुकानें जलीं, अरबों रुपए का नुकसान, सेना ने संभाला मोर्चा

कानपुर,३१ मार्च। गुरुवार देर रात १:३० बजे कानपुर के बांसमंडी स्थित एआर टावर में भीषण आग लग गई। हमराज कंपलेक्स के बगल में स्थित चार मंजिला एआर टावर में सबसे पहले आग भड़की और देखते ही देखते आग हमराज कंपलेक्स, मसूद कंपलेक्स और नसीम टावर में भी फैल गई। आग की चपेट में आने से ६ कॉम्प्लेक्स की करीब ८०० दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। जिससे अरबों रुपए के नुकसान होने की आशंका है। वही एक व्यक्ति भी लापता बताया जाता है। बताया जाता है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। आग की भयावहता को देखते हुए सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला है। कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों की ५० से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। होलसेल मार्केट में लगी आग १८ घंटे बाद भी नहीं बुझाई जा सकी है।

Scroll to Top