94 Views

कैनेडा में गिरफ्तार मुंबई ब्लास्ट के मोस्ट वांटेड आतंकी बशीर के भारत प्रत्यर्पण की कोशिश प्रारंभ

ओटावा,२४ जून। मुंबई ब्लास्ट के मोस्ट वांटेड आतंकी बशीर को हाल ही में एक एयरपोर्ट से कैनेडा की सुरक्षा एजेंसियों को गिरफ्तार कर लिया है। भारत से मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की है‌। चेनापराम्बिल अब्दुलखदर मुहम्मद बशीर उर्फ ​​सी.ए.एम. बशीर ने मुंबई में हुए विस्फोटों की साजिश रची थी।
मुंबई पुलिस ने चल रही प्रत्यर्पण प्रक्रिया के तहत डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए एर्नाकुलम में बशीर की बहन सुहारा बीवी से खून के नमूने एकत्र करने के लिए एक विशेष कोर्ट से अनुमति मांगी है। जिसपर कोर्ट ने सुहारा बीवी को सहयोग करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि भारत में प्रत्यर्पण के लिए डीएनए परीक्षण पहचान स्पष्ट रूप से अनिवार्य है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉ के अधिकारियों ने पहले ही उसकी पहचान सत्यापित कर ली है और पुष्टि की है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति वास्तव में सी.ए.एम. बशीर है. हालांकि प्रत्यर्पण का अनुरोध करने से पहले औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
भारतीय एजेंसियों के अनुसार, गिरफ्तारी से पहले बशीर नकली पासपोर्ट के जरिये पाकिस्तान और कैनेडा घूम रहा था। भारत सरकार ने शुरुआती दौर में उसके लिए इंटरपोल से अंतरराष्ट्रीय रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी करवाया था। ऐसा माना जाता है कि वह पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और उसके के२ (कश्मीर से खालिस्तान) के साथ मिलकर काम कर रहा था, इतना ही नहीं, वह लश्कर-ए-तैयबा सहित आतंकवादी संगठनों में प्रशिक्षण के लिए भारत से युवाओं की भर्ती कर रहा था।

Scroll to Top