114 Views
Controversial BBC documentary to be screened in Kerala, CPM youth wing ignores Centre's displeasure

केरल में दिखाई जाएगी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री, सीपीएम यूथ विंग ने केंद्र की नाराजगी की दरकिनार

नई दिल्ली, २५ जनवरी। केरल की सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की छात्र इकाई डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने मंगलवार को ऐलान किया कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया द मोदी क्श्चेन’ राज्य में दिखाई जाएगी। डीवाईएफआई ने केंद्र सरकार की नाराजगी को दरकिनार करते हुए अपने फेसबुक पेज पर यह घोषणा की है। उसने वृत्तचित्र के कई यूट्यूब वीडियो और उसके लिंक साझा करने वाले ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के केंद्र के निर्देशों के बाद यह घोषणा की है।
बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री दो भाग में है, जिसमें दावा किया गया है कि यह २००२ के गुजरात दंगों से संबंधित कुछ पहलुओं की पड़ताल पर आधारित है। २००२ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे।
गौरतलब है कि डीवाईएफआई की तरफ से यह एलान ऐसे समय में आया है, जब केंद्र सरकार की ओर से डॉक्यूमेंट्री के यूट्यूब वीडियोज और उसके लिंक साझा करने वाले ट्विटर पोस्ट को ‘ब्लॉक’ करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद सीपीएम यूथ विंग ने केरल में इस विवादित डॉक्यूमेंट्री को दिखाने का ऐलान किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top