58 Views

कोको गॉ पहली बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंची, जोकोविच भी आगे बढ़े

न्यूयॉर्क, ०७ सितंबर। अमेरिका की १९ वर्ष की कोको गॉ पहली बार अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने लाटविया की येलेना ओस्टापेंको को ६-०, ६-२ से मात दी ।
वह २००१ में सेरेना विलियम्स के बाद अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली देश की सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गई है।
पिछले १७ मैचों में यह उनकी १६वीं जीत थी और अब उनका सामना चेक गणराज्य की दसवीं रैंकिंग वाली कैरोलिना मुकोवा से होगा । फ्रेंच ओपन फाइनल खेलने वाली मुकोवा ने रोमानिया की सोराना क्रिस्टी को ६-०, ६-३ से हराया । पिछले साल वह अमेरिकी ओपन के पहले दौर से बाहर हो गई थी ।
पुरूष वर्ग में २३ बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने नौवीं रैंकिंग वाले अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को ६-१, ६-४, ६-४ से हराया । अब उनका सामना फ्रांसिस टियाफो या गैर वरीय अमेरिकी बेन शेल्टन से होगा ।

Scroll to Top