चेन्नई,०४ अप्रैल। २०१९ के बाद अपने घरेलू मैदान चेपॉक में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने फैंस को निराश नहीं किया। चेन्नई ने सोमवार को खेले गए आईपीएल -२०२३ के अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को १२ रनों से हरा दिया। इसी के साथ चार बार की विजेता सीएसके ने अपनी जीत का खाता खोला।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के ५७ और डेवन कॉन्वे के ४७ रनों के दम पर २० ओवरों में सात विकेट खोकर २१७ रन बनाए। लखनऊ अच्छी शुरुआत के बाद भी ये लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। मोईन अली की फिरकी के सामने लखनऊ पूरे २० ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर २०५ रन ही बना सकी।
चेन्नई के लिए मोईन अली सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवरों में २६ रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
118 Views