53 Views

कैटामारन वेंचर ने ५७ करोड़ रुपये में खरीदी गोकलदास एक्सपोर्ट्स में हिस्सेदारी

नईदिल्ली, १४ अक्टूबर। इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति की अगुवाई वाली कैटामारन वेंचर्स एलएलपी ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स में १.१२ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। आपको बता दें, गोकलदास एक्सपोर्ट्स कपड़े बनाने यानी मैन्युफैक्चर करने और उन्हें एक्सपोर्ट करने का कारोबार करती है।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स के लगभग ६.७ लाख इक्विटी शेयर कैटामारन वेंचर्स एलएलपी के पास हैं, जिनकी कीमत करीब ५७ करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी के शेयर बाजार पर परफॉर्मेंस की बात करें तो बीएसई पर इसका शेयर गुरुवार को ८५०.५५ रुपये पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर में करीब ११ फीसदी की बढ़त देखी गई है।
कपड़ा उद्योग में आज अग्रणी कंपनियों में से एक गोकलनाथ की शुरुआत साल १९७९ में हुई थी। ये कंपनी देश में कपड़े के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स में से एक है। कारोबार की बात करें तो कंपनी का सालाना कारोबार करीब २० करोड़ डॉलर का है।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स अपनी रिटेल सब्सिडियरी ‘द वेयरहाउस’ के माध्यम से कपड़े बेचती है। कंपनी के कुछ प्रमुख ग्राहकों में गैप, एडिडास, प्यूमा और ज़ारा जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड शामिल हैं।

Scroll to Top