107 Views

रेलवे की वेबसाइट हैक करने वाले हामिद अशरफ पर बड़ा एक्शन, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

लखनऊ, २२ जून। यूपी के बस्ती में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया हामिद अशरफ की १.०८ करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर ली है। गैंगस्टर एक्ट के तहत बस्ती जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की। हामिद अशरफ ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर तहलका मचा दिया था। पुलिस अफसरों का कहना है कि माफिया हामिद अशरफ ने जिन-जिन रिश्तेदारों के नाम अवैध तरीके से संपत्ति खरीदी थी, जिला प्रशासन ने उसे भी कुर्क किया है। नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली एवं नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव ने टीम की साथ पहुंचकर कुर्की की कार्यवाही की। पुलिस ने बताया, जब मामले की तहकीकात की गई तो माफिया हामिद अशरफ की कुल १.०८ करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। हामिद के बैंक खातों को सीज किए जाने के लिए बैंक को पत्र लिखा गया है।
आपको बता दें कि, हामिद अशरफ ने रेलवे की साइट को हैक कर तहलका मचा दिया था। सीबीआई ने बेंगलूरू से हामिद को बस्ती से अरेस्ट किया था। कुछ दिन बाद जमानत पर आने के बाद वो फिर से रेलवे के वेबसाइट को हैक कर तत्काल टिकट बनाने लगा था। इसके बाद, वर्ष २०२१ में पुलिस ने उसे फिर अरेस्ट किया था। हर्रैया थाने में उस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

Scroll to Top