42 Views

सीजफायर खत्म होते ही इजरायल ने बरपाया कहर, गाजा में एयरस्ट्राइक में १७८ फिलिस्तीनियों की मौत

गाजा ,०४ दिसंबर। सात दिन के सीजफायर के बाद इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर से जंग शुरू हो गई है। सीजफायर खत्म होते ही इजरायल ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इजरायली सेना की ओर से की गई बमबारी में गाजा में १७८ से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। यह दावा गाजा में हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया है।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच सात दिवसीय युद्धविराम समाप्त होने के बाद गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में १७८ से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि २४ घंटे से भी कम समय में १७८ फिलिस्तीनी मारे गए हैं जबकि ५८९ घायल हुए हैं। अल-क़ेदरा के अनुसार मृतकों में दो फि़लिस्तीनी पत्रकार भी शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल और हमास २४ नवंबर को मानवीय संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे।
इजरायल द्वारा हमास पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने और इजरायली क्षेत्र पर गोलीबारी करने का आरोप लगाने के बाद, दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार सुबह से फिर युद्ध शुरू हो गया था।

Scroll to Top