67 Views

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी, जेल अधीक्षक को कानूनी कदम उठाने का दिया आदेश

इस्लामाबाद,१४ नवंबर। पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना और अल-कादिर ट्रस्ट मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस दौरान जेल अधीक्षक को वारंट का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के कानूनी कदम उठाने का भी आदेश दिया गया है।
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर साल २०१८ से २०२२ के बीच सरकारी उपहारों को बेचकर पैसा बनाने का आरोप लगाया गया है। ये उपहार इमरान को विदेश यात्रा के दौरान प्राप्त हुए थे। पाकिस्तान के कानून के मुताबिक, इन उपहारों को स्टेट डिपॉजिटरी (तोशाखाना) में रखना होता है।
दूसरा मामला अल-कादिर ट्रस्ट केस एक यून‍िवर्स‍िटी से जुड़ा है। जांच एजेंसियों द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, इमरान खान, बुशरा बीबी, जुल्फिकार बुखारी और अवान ने झेलम की सोहावा तहसील में ‘क्‍वाल‍िटी एजुकेशन’ के ल‍िए ‘अल-कादिर विश्वविद्यालय’ स्थापित करने के लिए ट्रस्ट का गठन किया था। रिपोर्टों की मानें तो इमरान खान पर आरोप है क‍ि उन्‍होंने बतौर प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने इस यूनिवर्सिटी को अवैध तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन दी थी।

Scroll to Top