121 Views
25 vehicles collided with each other on the Delhi-Meerut Expressway, a huge jam on the entire highway

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराईं २५ गाडिय़ां, पूरे हाईवे पर लगा भीषण जाम

मेरठ, २० फरवरी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। यहां गाजियाबाद के डासना इलाके में कोहरे की वजह से एक के बाद एक २५ गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में अभी तक किसी की जान नहीं गई है। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हालांकि हादसे के बाद से एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग गया।
जानकारी के मुताबिक घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में कई गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एक्सप्रेसवे से जाम खुलवाने के लिए हादसे का शिकार हुई गाडिय़ों को हटाया गया।
उधर बागपत में भी कोहरे की वजह से एक दर्जन गाडिय़ां आपस में टकरा गई। इस हादसे में ६ लोगों के घायल होने की सूचना है। पूरा मामला नेशनल हाईवे-७०९बी का है। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव के निकट कई कार, बस और बाइक आपस में टकरा गई।

Scroll to Top