102 Views

१० मीटर एयर राइफल में अर्जुन बबूता ने जीता गोल्ड मेडल

नईदिल्ली,११ जुलाई । युवा भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की १० मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश का पहला स्वर्ण पदक जीता। इस मुकाबलें में अर्जुन ने टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लुकास कोजेनिस्की को एकतरफा १७-९ के अंतर से हराया। पंजाब के २३ वर्षीय जो साल २०१६ से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उन्होंने पहले रैंकिंग मैच में २६१.१ अंकों के साथ स्वर्ण पदक के लिए क्वालीफाई किया था।
सीनियर टीम के लिए यह अर्जुन का पहला गोल्ड है। उन्होंने अजरबैजान के गबाला में साल २०१६ जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक हासिल किया था। दूसरे भारतीय खिलाड़ी पार्थ मखीजा जिन्होंने रविवार को शानदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया। वे २५८.१ के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे। ३३ वर्षीय इजरायली निशानेबाज सर्गेई रिक्टर से पीछे है जिन्होंने २५९.९ का स्कोर बनाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top