90 Views

धुर दक्षिणपंथी समूहों तक पहुंचे प्रदर्शनकारियों के तार

कैनबरा,27 जुलाई। ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन और कोरोना टीकाकरण के विरोध में हुए प्रदर्शनों के तार धुर दक्षिणपंथी समूहों तक पहुंच गए हैं।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन और टीकाकरण विरोधी प्रदर्शन हुए थे। इस सिलसिले में ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी में 60 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए। उनसे पूछताछ से मालूम हुआ कि कॉन्सपिरेसी थ्योरी (साजिश का सिद्धांत) फैलाने वाले एक जर्मन गुट की इन प्रदर्शनों के लिए लोगों को भड़काने में बड़ी भूमिका रही थी। सिडनी पुलिस के मुताबिक जिस गुट ने इन प्रदर्शनों के लिए माहौल बनाया, उसके कुछ लोगों का संबंध धुर दक्षिणपंथी समूहों से है। प्रदर्शनों के दौरान कई जगहों पर हिंसा और प्रदर्शनकारियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन कोरोना महामारी के आरंभ से होते रहे हैं। लेकिन अब तक ये शांतिपूर्ण रहते थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को प्रदर्शनकारी जिस तरह हिंसक मूड में नजर आए, उसे देख कर वे भौंचक रह गए। अब सामने आया है कि शनिवार के प्रदर्शनों के पहले टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक पोस्ट के जरिए इसके लिए माहौल बनाया। उस दौरान वैक्सीन और लॉकडाउन के पीछे कथित साजिश होने की बातें फैलाई गईं। उन पोस्ट के साथ ऐसे वेब पेज शेयर किए गए, जिनमें अवैज्ञानिक बातें लिखी हुई थीं। पुलिस के मुताबिक इंटरनेट पर अब ऐसे हजारों पेज हैं, जिन्हें धुर दक्षिणपंथी गुटों ने महामारी के दौरान तैयार किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top