87 Views

विमान हादसे में पायलट सहित छह की मौत

वाशिंगटन, 6 जुलाई। अलास्का में हुए एक प्लेन क्रैश में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच यात्री और एक पायलट शामिल हैं। यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक, गुरुवार को दक्षिणी अलास्का में एक पर्यटक हवाई जहाज हादसे का शिकार हो गया। MH-60 जेहॉक हेलीकॉप्टर के क्रू मेंबर्स ने इसके मलबे का पता लगाया। आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम के चलते यह दुर्घटना हुई होगी। तटरक्षक बल ने बताया कि हादसे के समय घटनास्थल पर धुंध छाई थी और हल्की बारिश भी हो रही थी। इस दौरान हवा थोड़ी तेज थी और विजिबिलिटी केवल 2 मील ही थी। विमान के लापता होने के बाद अलास्का स्टेट ट्रूपर्स और कोस्ट गार्ड ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
विमान हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। फेडरल विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की जांच करेंगे। इससे पहले, 2019 में दो पर्यटक विमानों की हवा में टक्कर हो गई थी, जिससे इनमें सवार 16 लोगों में से 6 की मौत हो गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top