138 Views
Umesh Pal murder case: UP police leaves for Atiq from Sabarmati Jail, as soon as he comes out, he says - will kill me

उमेश पाल हत्याकांड : साबरमती जेल से अतीक को लेकर यूपी पुलिस रवाना, बाहर आते ही बोला- मुझे मार डालेंगे

प्रयागराज, २७ मार्च । उमेश पाल हत्याकांड का प्रमुख आरोपी माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी एसटीएफ की टीम रविवार शाम करीब ५.४५ पर अतीक अहमद को पुलिस वैन में बैठाकर वहां से रवाना हो गई है। जेल से बाहर आते ही अतीक अहमद का पहला बयान सामने आया है। अतीक ने कहा कि कोर्ट के कंधे पर बंदूक रखकर मुझे मारना चाह रहे हैं।
इस बीच, बड़ी जानकारी ये सामने आ रही है कि यूपी पुलिस द्वारा अतीक अहमद की साबरमती जेल से रवानगी के बाद पीछे चल रहीं मीडिया की गाडिय़ों को डॉयवर्ट किया गया है। रविवार को बड़ी संख्या में यूपी एसटीएप की टीम गुजरात की साबरमती जेल पहुंची हुई थी। उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अतीक साबरमती के जेल में था।

Scroll to Top